पर्यटन क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, बिना विलंब शुल्क के 15 अगस्त तक ले सकते हैं दाखिला

0
49

लखनऊ/ उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) में विभिन्न कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सहयोग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में कई शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रवेश प्रदान कर रहा है। इच्छुक छात्र समय सीमा के भीतर प्रवेश ले सकते हैं।


एमकेआईटीएम और इग्नू द्वारा संचालित डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में अवसर।


पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में इग्नू एवं मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान के मध्य दिनांक 24 अप्रैल 2025 को हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत होटल प्रबंधन के तीन सर्टिफिकेट कोर्स एवं एक डिप्लोमा कोर्स ( जुलाई सत्र) की प्रवेश प्रक्रिया मध्य जून से प्रारंभ हो चुका है I सर्टिफिकेट कोर्सेस में सर्टिफिकेट इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशनस, सर्टिफिकेट इन हाउसकीपिंग ऑपरेशनस एवं सर्टिफिकेट इन फूड एंड बेवरेज सर्विस ऑपरेशनस तथा डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल ऑपरेशंस सम्मलित किया गया है I
__
एमकेआईटीएम में पर्यटन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी।


पाठ्यक्रम से संबंधित सभी थ्योरी एवं प्रैक्टिकल क्लासेस मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान, लखनऊ में संचालित होगी I सर्टिफिकेट कोर्सेस के अंतर्गत थ्योरी क्लासेस दो महीने चलेंगी, जबकि 4 महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग होगी। वहीं, डिप्लोमा कोर्स में 4 महीने की थ्योरी क्लास तथा 8 महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग होगी I इन पाठ्यक्रमों को करने के बाद पर्यटन एवं होटल प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं का कौशल विकसित होगा तथा वे संबंधित क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं नौकरी प्राप्त करने में समर्थ हो सकेंगे I
इन पाठ्यक्रमों का शुल्क न्यूनतम रखा गया है, जिसमें पंजीकरण शुल्क 400 रुपए प्रति पाठ्यक्रम है। छः महीने के सर्टिफिकेट कोर्स की फीस जहां 3000 रुपए प्रति अभ्यर्थी है, वहीं एक वर्ष का कोर्स करने के लिए मात्र 9000 रुपए अभ्यर्थियों से लिया जाएगा l इग्नू द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 18 क्रेडिट तथा पीजी डिप्लोमा के लिए 48 क्रेडिट निर्धारित किए गए हैं l प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता 12वीं पास (इंटरमीडिएट) रखी गई है। शिक्षण का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा इन पाठ्यक्रमों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाने हेतु यथासंभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, इच्छुक युवा वर्ग लाभान्वित हो सके तथा अपने करियर को नई दिशा दे पाएं। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बिना विलंब शुल्क के 15 अगस्त 2025 तक दाखिला लिया जा सकता है।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी के लिए एमकेआईटीएम (http://www.mkitm.com) या इग्नू (http://www.ignou.ac.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश पोर्टल (दूरस्थ शिक्षा): (https://ignouadmission.samarth.edu.in) पर भी इच्छुक अभ्यर्थी कोर्स से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट की गिनती प्रदेश के प्रतिष्ठित पर्यटन प्रबंधन संस्थानों में होती है। संस्थान  अपनी स्थापना के बाद से ही पर्यटन प्रबंधन एवं आतिथ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका को सिद्ध कर रहा है। यह न केवल उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि अनेकों रोजगार परक प्रशिक्षण द्वारा  कौशल विकास तथा उद्योग जगत को परामर्श सेवाएं देकर  निरंतर नवाचार की दिशा में कार्य कर रहा है।
_

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
21 × 10 =