भारतीय मिशन ने शिकागो में ‘भारतीय वस्त्र एवं उनका पुनरुद्धार’ कार्यक्रम किया आयोजित

0
144

शिकागो। शिकागो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने “भारतीय वस्त्र और उनका पुनरुद्धार” शीर्षक से एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भारत की हथकरघा परंपराओं की नायाब सुंदरता और उनके संरक्षण के निरंतर प्रयासों का जश्न मनाया गया।
कर्नाटक की प्रसिद्ध वस्त्र संरक्षक पवित्रा मुद्दया ने भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत पर एक आकर्षक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पारंपरिक भारतीय वस्त्रों के ऐतिहासिक, कलात्मक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला और साथ ही स्थायी संरक्षण प्रथाओं के महत्व पर बल दिया। अकादमिक शोध और जमीनी स्तर पर पुनरुद्धार को जोड़ने वाले अपने व्यापक कार्य का हवाला देते हुए, मुद्दया ने बुनाई तकनीकों के विकास और उन्हें पोषित करने वाले समुदायों के बारे में गहन जानकारी प्रदान की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की झलकियां साझा करते हुए, महावाणिज्य दूतावास ने लिखा कर्नाटक की प्रसिद्ध वस्त्र संरक्षक पवित्रा मुद्दया ने देश की समृद्ध वस्त्र विरासत के संरक्षण पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी।
समारोह में राज्यसभा की पूर्व उपाध्यक्ष नजमा हेपतुल्लाह विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। भारतीय मिशन ने एक पोस्ट में आगे लिखा राज्यसभा की पूर्व उपाध्यक्ष नजमा हेपतुल्लाह के साथ-साथ राजनयिक दल और प्रवासी भारतीयों के 100 से अधिक सदस्य भी इस समारोह में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला, जिससे भारत की वस्त्र विरासत में वैश्विक रुचि को बल मिला। ऐसी पहलों के माध्यम से, विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास एवं महावाणिज्य दूतावास भारत की सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने और प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का प्रयास करते रहते हैं।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
32 ⁄ 8 =