CBSE बोर्ड_2024: श्रीपर्णा तिवारी ने प्राप्त किये 91% मार्क्स

0
196

लखनऊ/ श्रीपर्णा तिवारी ने CBSE बोर्ड_ 2024 बारहवीं की परीक्षा में 91% मार्क्स प्राप्त किये। श्रीपर्णा को इन महत्वपूर्ण 3 विषय (इकोनॉमिक में 94, इंग्लिश में 93 और बिजनेस स्टडीज में 90) मार्क्स मिले। यूपी के वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी की होनहार पुत्री श्रीपर्णा तिवारी ए.एम.सी. सेंटर, लखनऊ कैंट, के.वी. की मेघावी छात्रा है।
श्रीपर्णा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने सभी टीचर्स, खास कर इकोनॉमिक्स के हर्षित जैन सर और क्लास टीचर अमित भदौरिया सर को दिया।
श्रीपर्णा की माता शालिनी तिवारी ने बताया कि श्रीपर्णा मल्टीपल एक्टिविटीज में शामिल रहती है, श्रीपर्णा डांस, क्राफ्ट और पेंटिग में भी बहुत माहिर है। मल्टीपल एक्टिविटीज में शामिल रहने के बावजूद भी श्रीपर्णा का 91% मार्क्स प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
8 − 3 =