नए शिखर पर दोस्ती: वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत

0
220

नए शिखर पर दोस्ती: वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत

वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार की शाम अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति को अहमदाबाद में उतरते ही गले लगाया और फिर दोनों नेता रेड कार्पेट पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़े।
इस दौरान दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली, जो कि सकारात्मक संदेश देने के साथ दोनों देशों की दोस्ती के नए शिखर पर पहुंचने का भी प्रतीक रही। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक कार में सवार होकर 15 मिनट लंबा रोड शो किया, जिस दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी एकत्रित थे, जिन्होंने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया।
बुधवार को शुरू हुए वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति नाहयान ने मंगलवार को बैठक की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की। इस दौरान भारत और यूएई के बीच कई अहम समझौतों पर भी सहमति बनी।
भारत और यूएई की घनिष्ठता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी और नाहयान के बीच गत 7 महीने से भी कम समय में यह चौथी मुलाकात है। इस दौरान दोनों नेताओं ने नई ऊंचाई पर पहुंच रही भारत-यूएई साझेदारी की सराहना की और साझा एवं समृद्ध भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा भारत में आपका स्वागत है मेरे भाई, महामहिम मोहम्मद बिन जायद नाहयान। आपका हमारे यहां आना सम्मान की बात है।
पीएम मोदी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया, जिसमें नाहयान ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया मेरे भाई महामहिम मोहम्मद बिन जायद ने न केवल वाइब्रेंट गुजरात समिट की शोभा बढ़ाई, बल्कि समिट में भाषण भी दिया। उनकी टिप्पणियां बेहद उत्साहवर्धक थीं। भारत उनके विचारों और भारत-यूएई संबंधों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की कद्र करता है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
29 − 23 =