
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्नदाता किसानों को आश्वस्त कर रहा हूँ कि आपके गन्ने के एक एक मूल्य का भुगतान होगा, हमने गन्ना विभाग और चीनी मिलों को कह दिया, अगर किसी ने कोताही की तो हमारी जेल भ्रष्टाचारियों का इंतज़ार करती है, अपराधियों के लिए जेलें खुली है, बड़े बड़े माफिया जो गरीबो पर कब्जा करते थे, सीना तान के चलते थे आज वो दुम दबाकर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि हमने तय किया है जो किसी गरीब, कमजोर निरीह बहन बेटियों के लिए संकट बनेगा हमारी सरकार उसकी संकट बन जाएगी। अरविंद जी मृत्य के 3 दिन पहले यहां गोला गोकर्णनाथ के विकास के सर्वे के लिए टीम यहां आयी थी, अरविंद जी के उस सपने को उनके पुत्र अमन गिरी जी पूरी करेंगे, आप वोट देंगे ये मुझे पता है, लेकिन ये जीत रिकॉर्ड का होना चाहिए, इस के लिए आप आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए रिकॉर्ड वोट दीजिये।