सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जितनी भी सेफ्टी हो सकती है, हमने उतना किया है. ये वैक्सीन सुरक्षित है. इसमें कोई घबराने की जरूरत नहीं है.
नई दिल्ली: डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इसको लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं इसकी कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि पहले 100 मिलियन डोज भारत सरकार को दिया जाएगा, जिसकी कीमत 200 रुपये होगी. इसके बाद जब प्राइवेट मार्केट के लिए परमिशन मिलेगा तब इसे एक हजार रुपये में बेचा जाएगा.