गुवाहाटी। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा गुवाहाटी में आयोजित ‘बिम्सटेक युवा नेता शिखर सम्मेलन’ का 11 सितंबर को समापन हुआ। विदेश मंत्रालय के तत्वावधान में इस तीन दिवसीय सम्मेलन में क्षेत्र के समग्र विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। युवा नेताओं को नीतियां बनाने, चुनौतियों का सामना करने और क्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए सशक्त बनाने वाले इस सम्मेलन में बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) सदस्य देशों के प्रतिभावान युवा शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा बिम्सटेक को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और घोषणा फलीभूत हुई! असम के गुवाहाटी में बिम्सटेक युवा नेताओं के शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया, जिसमें क्षेत्र के समग्र विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र को एक साथ लाने वाले सामाजिक-आर्थिक विकास गलियारे के भूमि सेतु के रूप में पूर्वोत्तर भारत के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। क्षेत्रीय सहयोग के लिए भारत के ‘नेबरहुड फर्स्ट’, ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘महासागर’ विजन के अनुरूप यह पहल, क्षेत्र के युवा नेताओं को नीतियों एवं विकास प्रयासों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास तथा समृद्धि के लिए आज और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करेगी।
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मंगलवार को बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के उभरते नेताओं के इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था। प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, राज्यपाल ने इस सम्मेलन को विचारों का संगम, संस्कृतियों का उत्सव और भविष्य की संभावनाओं की नींव बताया। उन्होंने बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल, बिम्सटेक की एकीकृत भूमिका पर ज़ोर दिया, जो भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड जैसे सात देशों को एक साथ लाता है। राज्यपाल ने कहा यह मंच हमें न केवल भौगोलिक रूप से, बल्कि भावनात्मक, सांस्कृतिक, सभ्यतागत और ऐतिहासिक रूप से भी एकजुट करता है।
पूर्वोत्तर भारत में युवा नेतृत्व की समृद्ध विरासत को याद करते हुए, राज्यपाल ने असम की कनकलता बरुआ, मणिपुर के बीर टिकेंद्रजीत सिंह और रानी गाइदिन्ल्यू और मेघालय के तिरोत सिंह जैसे प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत बताया।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)
