अरब देशों के साथ नई ऊंचाइयां छू रहे भारत के संबंध, ओमान से साझेदारी को मिला नया आकार
अरब देशों के साथ भारत के संबंध लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। इस कड़ी में अब भारत और ओमान ने अंतरिक्ष, डिजिटल भुगतान, स्वास्थ्य, समुद्री क्षेत्र, कनेक्टिविटी, खाद्य सुरक्षा, हरित ऊर्जा और पर्यटन सहित 10 अलग-अलग क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति जताई है।
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक की पहली भारत यात्रा के दौरान यह सहमति बनी है। भारत के तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर आए सुल्तान का शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद सुल्तान ने संयुक्त रक्षा सेवाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी और सुल्तान तारिक के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शिष्टमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज ओमान-भारत संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 26 वर्षों के बाद ओमान के सुल्तान राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं। हम एक नए भारत-ओमान संयुक्त दृष्टिकोण को अपना रहे हैं। दस विभिन्न क्षेत्रों में ठोस कार्य बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई है। मुझे विश्वास है कि संयुक्त विजन हमारी साझेदारी को एक नया और आधुनिक आकार देगा।
सुल्तान ने शुक्रवार को यात्रा के पहले दिन विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और दोनों देशों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही तारिक ने नई दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट का दौरा किया।
भारत और ओमान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है। 2018 में पीएम मोदी की ओमान यात्रा ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा था।
(रिपोर्ट.शाश्वत तिवारी)