भारत-सेशेल्स ने युवा एवं खेल क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर

0
81

भारत_सेशेल्स ने युवा एवं खेल क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर

भारत और सेशेल्स गणराज्य के बीच लघु विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन और युवा एवं खेल क्षेत्र में सहयोग पर सहमति बनी है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने गुरुवार को भारत के आधिकारिक दौरे पर आए सेशेल्स के विदेश मंत्री सिलवेस्ट्रे राडेगोंडे से व्यापक वार्ता की और द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय चिंताओं पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं की बैठक के दौरान भारत और सेशेल्स के बीच अहम समझौतों पर सहमति बनी।
सेशेल्स के विदेश और पर्यटन मंत्री राडेगोंडे 22-24 नवंबर को नई दिल्ली की यात्रा पर थे। यह विदेश मंत्री के रूप में मंत्री राडेगोंडे की भारत की पहली यात्रा थी। इस दौरान मंत्री जयशंकर और राडेगोंडे ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-सेशेल्स द्विपक्षीय जुड़ाव की समीक्षा की।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा नई दिल्ली में सेशेल्स के विदेश मंत्री सिल्वेस्ट्रे राडेगोंडे का स्वागत किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत हुई। क्षेत्रीय चिंताओं पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। भारतीय अनुदान सहायता पर लघु विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन और युवा एवं खेल के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ। विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत हमारे सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।
भारत और सेशेल्स के बीच सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के दृष्टिकोण से समर्थित हैं। मंत्री राडेगोंडे की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
34 ⁄ 17 =