जगन्नाथ पूरी में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत की अगुवाई में हुई ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा

0
114

जगन्नाथ पूरी में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत की अगुवाई में हुई ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा

जगन्नाथपुरी भगवान के चार धामों से एक से एक अत्यंत पूज्य धाम है। जगन्नाथ पुरी में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा। ये श्रीमद्भागवत कथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत अरविंद महाराज के श्रीमुख से कही जा रही है को 07 दिनों तक चलेगी। इस भव्य अद्भुत अनुष्ठान में महाराज के 551 भक्त राजस्थान से साथ पैदल चल के आए हैं। उन श्रद्धालुओं की भक्तिमय पदयात्रा से आज जगन्नाथपुरी की सड़कों पर जाम लग गया।
इस पवित्र मंगल कलश यात्रा जो महाराज की अगुवाई में हजारों भक्तों के साथ समुद्र से कलश भर कर शुरू हुई। इस कलश यात्रा में भगवान की भक्ति में सराबोर भक्त, भजन गायन के साथ-साथ नृत्य करते हुए संत अरविंद महाराज के कथा स्थल पर पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत, सत्कार किया गया।
( ब्यूरो)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
17 × 19 =