पीएम मोदी के दिखाए रस्ते पर बढ़ रहा है देश

0
149

बाक्स
पीएम मोदी के दिखाए रस्ते पर बढ़ रहा है देश

    समारोह को सम्बोधित करते पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, उत्तर प्रदेश जयवीर सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश की जनता को  गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक नगरों एवं धार्मिक स्थलों से रूबरू होने का लोगों को अवसर मिल रहा है, भारतीय रेल के माध्यम से   लोग देश के गौरवशाली अतीत एवं सम्पदा से परिचित हो सकें। आज सिख समाज के पूज्य स्थलों के दर्शन हेतु गुरु कृपा यात्रा ट्रेन चलाई जा रही है। मैं इसके लिये सिख श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को हार्दिक बधाई देता हूँ। इस गाड़ी के माध्यम से आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा देश में सिख श्रद्धा के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बरेली, रामपुर तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर श्रद्धालु यात्रियों को इस गाड़ी में चढ़ने एवं उतरने हेतु ठहराव प्रदान किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि सिख श्रद्धालुओं को इस श्रद्धा यात्रा से पवित्र पंच तख्त के दर्शन का लाभ मिलेगा।

इस गाड़ी के संचलन से सिख श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य पर्यटक भी इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर लाभान्वित होंगे। इसके लिये मैं पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।

इस अवसर पर विधायक जय देवी,  विधायक डा0 नीरज बोरा, संयुक्ता भटिया, मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री, रायबरेली के महाप्रबन्धक प्रशान्त कुमार मिश्रा, मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ आदित्य कुमार सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
16 + 7 =