रिपोर्ट- अमितेश मिश्रा
दिनांक 14/11/2022 को न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल में बाल मेला का आयोजन के द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस धूम धाम
से मनाया गया । बाल मेला में अध्यापक/ अध्यापिकाओं और छात्र/छात्राओं ने मिलकर भिन्न भिन्न प्रकार के व्यंजनो की दुकाने़ लगाई एवं पूरे मनोयोग से उसे सजाया भी।
प्रातः 11 बजे डॉ दया राम मौर्य ‘रत्न’ जी ने फीता काटा और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिपिन कु.सोनी , कु एफ़ ज़ीनत मैनेजर एच.आर एवं अन्य अतिथियों… , डॉ श्रद्धा सिंह, श्री आनन्दमोहन ओझा, श्री अंजनी सिंहडॉ शिवानी मातनहेलिया,, श्री शैलेन्द्र मिश्र, आदि के साथ विद्यालय प्रांगण में माँ सरस्वती का माल्यार्पण किया फिर गुब्बारे हवा मुं उड़ाकर बाल मेले का विधिवत उदघाटन किया ।
बाल मेले की छटा निराली थी कहीं से आवाज़ आई गरमागरम ब्रेड पकौड़ा, पानी फुल्की पानी फुल्की..दूसरे ने बुलाया
रस में डूबी एक आवाज़ सुनाई दी रसगुल्ले बड़े मीठे और रसदार हैं अभिभावक और अन्य आगन्तुक क्या बूढ़े क्या जवान सब मेले का आनन्द ले रहे थे। छोटे बच्चे अपनी मम्मी से जम्पिंग मैट पर झूलने के लिये ज़िद कर रहे थे कुछ तो बैलून में ही मस्त थे तभी मेरे कान में एक आवाज़ आई आलू की टिक्की बड़ी मस्त है , अरे कचालू खाकर देखो तो जानो दूसरा बोला,एक बोला हमने तो चने का छोला समोसा डालकर खाया लाजवाब था, मटर की चाट भी कम नहीं थी चखकर देखो । कुछ युवक गेम खेलकर अपनी क़िस्मत आज़्मा रहे थे । ढोकला दही बड़ा,चुरमुरा, मोमफली की अपनी बहार थी चलते चलते लोगों ने ठंड की रानी काफ़ी महारानी से भी मुलाक़ात की
मेले में 4 बजे तक लोग आते जाते रहे। उसके बाद विद्यालय के समाचार विभाग ने मेला समाप्ति की घोषणा कर दी। विद्यालय के अनुशासन विभाग की व्यवस्था भी चुस्त और दुरुस्त रही।
सबने बालदिवस के अवसर पर मेले का आनन्द उठाया । अभिभावकों के अतिरिक्त एच़ डी एफ़़ सी़ बैंक, यूनियन बैंक आदि से भी काफ़ी लोगों ने मेले का लुत्फ़ उठाया।विक्रम, सिंह, रोहित सोनी, ओसामा, आदि कुछ पुरातन छात्र भी मेले में आए।
अन्त में प्रबन्धक डॉ शाहिदा ने सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं ओर छात्र/ छात्राओं को बधाई दी जिनके अथक परिश्रम और सहयोग से बालमेला कार्यक्रम का सफ़लतम आयोजन हो सका ।