Latest News दीपावली पर भव्य दीपोत्सव को लेकर अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है। By admin 0 164 Share Facebook Twitter WhatsApp दीपावली पर भव्य दीपोत्सव को लेकर अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है। अयोध्या में 15 लाख दीयों से जगमगाएगी राम नगरी, दुल्हन की तरह होगा राम जन्मभूमि परिसर का श्रृंगार,राम की पैड़ी सहित 37 घाटों पर 22 हजार स्वयंसेवक 15 मिनट में 16 लाख दीपो को एक साथ जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। राम जन्मभूमि परिसर का श्रृंगार के साथ अयोध्या में दीपोत्सव परपीएम मोदी के आगमन पर सख्त सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है।दीपोत्सव पर सीएम योगी ने अयोध्या के साथ सीमा से लगे जिलों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि दीपोत्सव की भव्यता निहारने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन की सहभागिता होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री, राज्यपाल महोदया, मंत्रीगण सहित अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति भी होगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मानकों का अक्षरश: अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें। गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। अयोध्या जिले की सीमा से लगे बस्ती, रायबरेली, गोंडा, बाराबंकी आदि जिलों को अलर्ट पर रहना होगा। 22 अक्टूबर से प्रभावी किये जा रहे रुट डायवर्जन के संबंध में आम जनमानस को विधिवत जानकारी दी जानी चाहिए। अयोध्या जनपद की सभी सीमा पर एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जाए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अयोध्या जनपद के सभी होटलों/धर्मशालाओं से संपर्क बनाए रखें। यहां प्रवास कर रहे लोगों की पूरी जानकारी रखी जाए। Free Download WordPress ThemesDownload Premium WordPress Themes FreeFree Download WordPress ThemesDownload WordPress Themeslynda course free downloaddownload micromax firmwareDownload Best WordPress Themes Free Downloaddownload udemy paid course for free