लखनऊ/ 05 पैरा के शहीद जाबांज पैरा ट्रूपर अवधेश कुमार सिंह की पत्नी वीरनारी बेबी को सम्मानित करने के लिए सीएसएन कॉलेज हरदोई में 63 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शहीद जाबांज अवधेश ने 19 अक्टूबर 1987 को श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स (आईपीकेएफ) ऑपरेशन में देश के लिए साहसपूर्वक लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
सेना अपने जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलती। इस भाव से सूबेदार अजय कुमार द्वारा वीरनारी बेबी को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनो के लिए में परिवार के सदस्य, एएनओ और कॉलेज के कुछ सीनियर विंग के कैडेटों ने भाग लिया।