सनातन वेद संस्कृति की पुनःस्थापन लिए आगे आया ब्रह्मसागर महासंघ -(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)

0
237

लखनऊ/ सभी जानते है कि नालन्दा विश्वविद्यालय, विक्रमशिला विश्वविद्यालय व तक्षशिला विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति के चलते ही हमारी भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति चरमोत्कर्ष पर थी और सम्पूर्ण विश्व मे हमारे देश को विश्वगुरु और सोने की चिड़िया आदि तमगों से नवाज़ा जाता था इन्ही सपनों को पुनः साकार करने के लिए आइये हम सब मिलकर ऋषियों की पुण्य भूमि नैमिष और अयोध्या धाम में “ऋतंभरा प्रज्ञा पीठम” विश्वविद्यालयों की स्थापना के इस भगीरथ प्रयास मे अपना अपना समुचित योगदान देकर इस संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने मे भागीदार बनें।

ये अहम वक्तव्य ब्रह्मसागर महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष व सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कैप्टेन संतोष कुमार द्विवेदी ने सीतापुर रोड स्थित रामेश्वरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के भव्य परिसर में आयोजित एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर में कहीं।

लखनऊ में हुआ राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन, आगामी दो वर्षों में नैमिषारण्य और अयोध्या में “ऋतंभरा प्रज्ञा पीठम” की स्थापना का संकल्प।

भारत की सनातन संस्कृति, ज्ञान, और गौरवशाली मूल्यों की पुनर्स्थापना के संकल्प के साथ धर्म नगरी एवं पुण्य तीर्थ नैमिषारण्य तथा मर्यादपुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम को केंद्र मे रखते हुए शेषावतार भगवान लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में रामेश्वरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, सीतापुर रोड परिसर में एक भव्य राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन ब्रह्मसागर महासंघ द्वारा किया गया। रामेश्वरम ग्रुप के मुखिया राजेंद्र शुक्ल द्वारा सभी मेहमानों को तिलक, चन्दन, अक्षत, पुष्प भेट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात वेद मन्त्रों की ऋचाओं स्वस्तिवाचन के साथ दीप प्रज्वलन कर हुई।

ब्रह्मसागर महासंघ की बड़ी पहल करते हुए भारत को पुनः विश्वगुरु और सोने की चिड़िया बनाने की क़वायद शुरू की है, जिसमें देश भर से मिला रहा बड़ा समर्थन।

स्वामी अमृतानंद सरस्वती की अगुवाई में यूपी की राजधानी लखनऊ में इस बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में कश्मीर से पधारे शारदा पीठाधीश्वर स्वामी अमृतानंद सरस्वती ने ब्रह्मसागर की सनातन वेद संस्कृति की पुनःस्थापन की संकल्पना को अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग का आशीर्वाद दिया।
प्रख्यात अन्तरिक्ष वैज्ञानिक, भारत वैभव ग्रन्थ के लेखक और भारत के तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के सलाहकार रहे डॉo ओम प्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास में अद्भुत भारतीय ब्रह्मांडीय ज्ञान, विज्ञान, कला, संगीत, त्याग, तपस्या, ऋषि, मुनि, सिद्ध, वीर योद्धाओं, स्थापत्य कला, आयुर्वेद सहित अनेक अपरा विद्याओं में हम, विश्व में सर्वश्रेष्ठ और हर क्षेत्र में आत्म निर्भर हुआ करते थे।
इसके पीछे प्रमुख कारण था हमारी भारतीय शिक्षा पद्धति, हमें पुनः भारतीय शिक्षा पद्धति को पुनर्स्थापित करके मानव से महामानव बनाने का संकल्प लेकर परम वैभव से सुसज्जित, विश्व-वन्दित चिर-अखंडित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करना होगा, इसके लिए हमारा अगला कदम होगा कि आगामी दो वर्षों में नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र में “ऋतंभरा प्रज्ञा पीठम” स्थापना।
इस ऐतिहासिक बैठक में देश के कोने- कोने से पधारे प्रख्यात आध्यात्मिक धर्मगुरु, चिंतक, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, वैदिक मर्मज्ञ, ब्रह्मांडीय ऊर्जाशास्त्री, सनातनी इतिहासकार, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी आदि सहित मनीषा जगत की महान विभूतियों ने शिरकत की।
पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक डॉ0 बी0 एन0 रमेश, भारतीय सेना के मेजर जनरल नरपतिसिंह राजपुरोहित, दिल्ली से इतिहासविद रविशंकर, गुजरात के डॉo जयप्रकाश नारायण द्विवेदी, निदेशक द्वारकाधीश संस्कृत अकैडमी एंड इन्डोलोजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉo अनुराग मिश्रा, करनाल आर्य समाज से स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती, अयोध्या से ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी, आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, चिन्मय मिशन के आचार्य कौशिक चैतन्य सहित देश के अलग- अलग अंचलों से पधारे अध्यात्मिक जगत और मनीषा जगत सहित सभी विद्वतजनों ने शिक्षा और ज्ञान को केंद्र में रखकर रत को विश्वस्तर पर पुनः उसके तीनों आयाम भौतिक, बौध्दिक और अध्यात्मिक उत्कृष्टता के साथ वैभवशाली गौरवशाली मूल्यों मर्यादाओं को पुनर्जीवित करने पर अपने अपने विचार रखे।
राष्ट्रधर्म प्रकाशन के निदेशक और वरिष्ठ चिन्तक सर्वेश द्विवेदी ने बताया कि हमें पाश्चात्य जीवन दर्शन को छोड़कर भारतीय दृष्टिकोण और दर्शन को अंगीकृत करते हुए देश में शिक्षा, चिकित्सा और न्याय व्यवस्था आदि में भारतीय आत्मा के प्रकाश में देश को गाँव से लेकर अंतरिक्ष तक आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर ब्रह्मसागर महासंघ की लघु पुस्तिका (विवरणिका) का विमोचन भी किया गया।
इस चिंतन शिविर में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस पुनीत संकल्प को संबल प्रदान करने वालो में प्रमुखरूप से पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक डॉo बी0 एन0 रमेश, तिरुपति वैदिक विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एस सुदर्शन शर्मा, शारदा पीठ कश्मीर से स्वामी अमृतानंद सरस्वती, डॉo अनुराग मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय, आचार्य कौशिक चैतन्य, देवरहा बाबा आश्रम से स्वामी सौमित्रि प्रपन्नाचार्य जी, स्वामी अनुपम आनंद, स्वामी आत्मश्रृद्धानन्द रामकृष्ण मिशन कानपूर, प्रोफ़ेसर कीर्ति नारायण प्रख्यात लेखिका एवं इतिहासकार,शाश्वत तिवारी,प्रमिल द्विवेदी,के एन चौबे,कर्नल लक्ष्मी कान्त तिवारी रहे।
धन्यवाद् ज्ञापन ब्रह्मसागर के उपाध्यक्ष पूर्व आईएएस चन्द्रिका प्रसाद तिवारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
36 ⁄ 18 =