नेहा सिंह बताती हैं यह शिविर करने का उद्देश्य मलिन बस्ती की औरतो के अंदर अपने स्वास्थ्य को लेकर बात करने मैं बहुत हिचकिचाहट होती है तथा अपने खाने पीने की सही जानकारी ना होने के कारण उनके स्वास्थ्य पर असर होता है, उनको स्वास्थ्य से संबंधित खान पान की सही जानकारी प्राप्त करवाना। जो कि डाइटिशियन रानू सिंह द्वारा बताया गया।
उसी के साथ कन्यादान फाउंडेशन के संस्थापक ऋषि सरदाना द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड इस्तमाल करने के लिए जागरूक किया गया तथा द्वारा रोजगार के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में अवधेश जी नेहा यादव एवं कुलदीप जी उपस्थित रहे।