अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर के संस्थापक एस.एन फाउंडेशन मोहम्मद मिस्बाह एवं नेहा सिंह समाज सेविका द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन मलिन बस्ती की औरतों के लिए किया गया-(रिपोर्ट – अरविंद सोनकर)

0
386

नेहा सिंह बताती हैं यह शिविर करने का उद्देश्य मलिन बस्ती की औरतो के अंदर अपने स्वास्थ्य को लेकर बात करने मैं बहुत हिचकिचाहट होती है तथा अपने खाने पीने की सही जानकारी ना होने के कारण उनके स्वास्थ्य पर असर होता है, उनको स्वास्थ्य से संबंधित खान पान की सही जानकारी प्राप्त करवाना। जो कि डाइटिशियन रानू सिंह द्वारा बताया गया।
उसी के साथ कन्यादान फाउंडेशन के संस्थापक ऋषि सरदाना द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड इस्तमाल करने के लिए जागरूक किया गया तथा द्वारा रोजगार के बारे में अवगत कराया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन मलिन बस्ती की औरतों के लिए किया गया..
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहा सिंह समाज सेविका द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन मलिन बस्ती की औरतों के लिए किया गया..

कार्यक्रम में अवधेश जी नेहा यादव एवं कुलदीप जी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
14 − 8 =