जनपद लखनऊ विकास खंड सरोजनी नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एलुमिनाये बैठक का आयोजन – (रिपोर्ट-अरविंद कुमार सोनकर)

0
594

जनपद लखनऊ विकास खंड सरोजनी नगर में दिनांक 16/12/2021 तथा 17/12/2021 को अल्लुमिनाई बैठक का अयोज़न कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरोजनी में बड़े ही धूम धाम से किया गया सभी बड़े उत्साहित होकर कार्यक्रम को नया रूप नया रंग दे रहे थे बालिकाओ का स्वागत टीका करके स्वागत गीत के मध्यम से किया गया बालिकाओ से सहमती भरवाई गई उनका परिचय हुआ पंजीकरण करवा गया बालिकाओ ने अपना परिचय बहुत ही रोचक ढग से दिया वकील, डॉक्टर तथा पुलिस आदि दल द्वारा बालिकाओ की जिज्ञासा को दूर किया गया बालिकाओ द्वारा गीत (कलाम की ज्योति जगाती नदी है) प्रस्तुत की गई बालिकाओ द्वारा आत्मकथा संबंधी बिंदुओ नारी हिंसा, बाल अपराध जैसे गंभीर विषयों पर बहुत ही सरलता से वार्तालाप की गई अंततः बालिकाओ द्वारा अपनी उपलब्धि बताई गई तदुप्रांत पुरस्कार वितरण हुआ सुश्री वंदना अवस्थी द्वारा बच्चो को आशीर्वाद दिया गया ,साथ ही फिजिकल अध्यापिका लक्ष्मी गोस्वामी भी मौजूद रही……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
27 ⁄ 9 =