Sidharth Shukla के साथ Sushant Singh Rajput को भी ये फोटो देख याद कर रहे हैं फैन्स, भर आईं आँखें- (रिपोर्ट -अरविंद सोनकर)

0
864

Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु ने हमें दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद दिला दी.

Sidharth Shukla Death: टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा स्थित श्मशान घाट में किया गया. सिद्धार्थ शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु ने हमें दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sudhant Singh Rajput) की याद दिला दी. हमने उन्हें पिछले साल कोरोना काल में खो दिया था. दोनों की मौत ने उनके लाखों फैंस को झकझोर कर रख दिया. इन दोनों सितारों ने अपनी-अपनी जगह लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया. अब फैंस के दिलों में इन दोनों की यादें ही बची हैं.

आपको बता दें बिग बॉस 13 के विनर और मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. जब मुंबई में टेलीविजन स्टार का अंतिम संस्कार किया गया, तो मानों आसमान भी रोने लगा. जी हां, सिद्धार्थ शुक्ला के दाह संस्कार के वक्त मुंबई में तेज बारिश शुरू हो गई थी. टेलीविजन सितारे बारिश के पानी में भीग रहे और अपने चहेते अभिनेता को अंतिम विदाई देते दिखाई दिए. गौरतलब है कि पिछले साल 10 जुलाई को जब दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दाह संस्कार में भी कोहराम मच गया था. उस समय उनका अंतिम संस्कार भी बारिश में संपन्न हुआ था. जिसके चलते फिल्मी सितारों ने बारिश में भीगी आंखों से फिल्म अभिनेता को अंतिम विदाई दी थी.

टीवी और बॉलीवुड के ये दोनों सितारे करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते थे. दोनों की मौत बेहद ही कम उम्र में हुई. सिद्धार्थ शुक्ला जहां 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई तो वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की मौत 34 साल की उम्र में हुई. दोनों ही सितारे शादीशुदा नहीं थें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
13 + 10 =