विमोचन के लिए तैयार: समाजिक उत्थान में जुटे ऋषियों पर आधारित एक अनूठा कहानी संग्रह -(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)

0
607

लखनऊ/ इस वर्ष देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इस मौके पर ‘कीपर्स ऑफ द किंगडम द हीरोज इग्नोटम’ पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस यानी 05 सितंबर 2021 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा।
यह पुस्तक विपरीत परिस्थितियों में भी समाज का उत्थान करने में जुटे समाज ऋषियों के कार्यों पर आधारित अनूठा कहानी संग्रह है। इन कहानियों को शार्दुल भट्ट और मानस दुधानी ने संकलित किया है। 50 से ज्यादा रियल हीरोज की इन कहानियों को टीम टीम हीरोज इग्नोटम के 35 से ज्यादा लेखकों ने लिखा है।
इस अद्धभुत और प्रेरणादाई पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक सदस्य, अवनीश मिश्रा ने बताय की इस कार्यक्रम का लिंक जल्द ही साझा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
38 ⁄ 19 =