तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी: यूपी में 78 हजार से ज्यादा आइसोलशन और आईसीयू बेड तैयार, 24 घंटे में सिर्फ 40 संक्रमित मिले..

0
708

सार
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार की ट्रिपल टी अर्थात टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति कारगर साबित हो रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,18,725 नमूनों की जांच की गई जबकि सिर्फ 40 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 1188 ही रह गई है।

विस्तार
यूपी सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार का दावा है कि तीसरी लहर का सामना करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रदेश के 714 अस्पतालों में 78,716 आइसोलेशन और आईसीयू बेड तैयार किए जा चुके हैं। जबकि अस्पतालों में 92,00 से ज्यादा पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) बेड तैयार हैं।

प्रदेश में 171 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। वहीं, 541 प्लांट पर तीव्र गति से काम चल रहा है। ऑक्सीजन जेनरेटर के माध्यम से 15 फीसदी ऑक्सीजन की 3300 से अधिक बेडों पर आपूर्ति की जा रही है।

दूसरी तरफ, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार की ट्रिपल टी अर्थात टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति कारगर साबित हो रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,18,725 नमूनों की जांच की गई जबकि सिर्फ 40 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 1188 ही रह गई है।

पिछले 24 घंटे में केरल में 13,956, महाराष्ट्र में 9,000, आंध्र प्रदेश में 2,974, तमिलनाडु में 2,079 और ओडिशा में 2,215 नए केस आए हैं। अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, शामली और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 55 जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। 20 जिलों में एक अंक में आए नए केस आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पांच मई से विशेष अभियान के तहत 70 हजार से अधिक निगरानी समितियां डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं।

देश-दुनिया में रोज कोरोना के केस बढ़ रहे, तो यूपी में घट रहे
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है जबकि अन्य राज्यों में संक्रमित बढ़ रहे हैं। आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश से काफी छोटे राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से राज्य की स्थिति बेहतर है। सरकार का दावा है कि पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, नागालैंड, गोवा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, मेघालय, मणिपुर, पुडुचेरी, झारखंड, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और बिहार में यूपी से ज्यादा मौतें हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
23 − 8 =