भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल अब बैडमिंटन कोर्ट में नजर आने वाली हैं।
दरअसल, अगले साल जनवरी में थाईलैंड में वर्ल्ड टूर फाइनल्स समेत तीन टूर्नामेंट खेले जाने हैं, जिसके लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने टीम का ऐलान किया है। इस टीम में सिंधु और साइना भी शामिल हैं।
बता दें ओलंपिक क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए (BAI) ने सोमवार को आठ सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
- टीमये है भारतीय आठ सदस्यीय बैडमिंटन टीम
- ओलंपिक की योजनाओं में शामिल सिंधु, साइना, बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की टीम, 12 से 17 जनवरी तक योनेक्स थाईलैंड ओपन के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।इसके बाद टोयोटा थाईलैंड ओपन 19 से 24 जनवरी तक खेला जाएगा। वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह में HSBC BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स (27-31 जनवरी) का आयोजन होना है।