किसानों के हित के लिए भाजपा सरकार ने किए ऐतिहासिक कार्य, न एमएसपी खत्म होगी, न मंडियां : मुख्यमंत्री

0
468

किसानों के हित के लिए भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। देश व प्रदेश की सरकार किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के तहत आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में 90 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ किया गया है। इससे किसानों की समृद्धि व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। यह बातें उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वह रविवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के बाद किसान सम्मेलन में मौजूद किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 95 करोड़ रुपये की लागत से 39 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी तो पहली ही कैबिनेट में किसानों का ऋण माफ करने का काम किया। यही नहीं कर्ज मुक्त प्रमाण पत्र पार्टी के सांसद और विधायक लेकर किसानों के घर-घर पहुंचे थे। कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों के साथ कृषि विज्ञान केंद्रों की श्रृंखला खड़ी करके किसानों को तकनीक से जोड़ने का काम किया जा रहा है। बीते तीन वर्ष के दौरान 20 कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किए गए। जिसमें आठ केंद्र कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अंतर्गत खोले गए। कहा कि देश व प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव 135 करोड़ आबादी वाले इस देश के पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है।

यह बताने की जरूरत है कि लाभार्थियों की पात्रता का निर्धारण बीते वर्ष 2011-12 में विपक्षी सरकारों ने किया था, उन पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचाया था। वर्षों से लंबित पड़ी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की एमएसपी की गारंटी लागू कर दिया गया है। 2019 में किसानों के लिए किसान सम्मान निधि का लाभ 2 करोड़ 30 लाख किसानों को प्राप्त हुआ है। आगामी 25 दिसंबर को फिर प्रधानमंत्री 1.18 लाख करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में किसानों के खाते में भेजने जा रहे हैं। कहा कि किसानों को गुमराह करने का काम वही लोग कर रहे हैं, जिन्हें जनता नकार चुकी है। वही लोग देश में प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं, किसानों को गुमराह करके यह कहना किसी बिल लागू होने के बाद एमएसपी समाप्त हो जाएगी, मंडी समितियां समाप्त हो जाएगी। यह सब भ्रम फैलाकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
26 × 16 =