UP के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, दो करोड़ से अधिक किसानों को मिलेंगे 4333.40 करोड़ रुपए..

0
562

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: उत्तरप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, राज्य के दो करोड़ से अधिक किसानों के खाते में केंद्र सरकार 4333.40 करोड़ रुपए भेजेगी.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: उत्तर प्रदेश के 216.67 लाख किसानों को शीघ्र ही 4333.40 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रदेश सरकार संबंधित किसानों का डाटा लॉक कर इसे भुगतान के लिए केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. मालूम हो कि केंद्र सरकार PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की बराबर किस्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है. यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है. इस योजना की घोषणा वर्ष 2019 में हुई थी. 

दिसंबर 2019 से यह योजना लागू है. किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं. उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है. यहां के अधिकांश लोगों की रोजी-रोटी का जरिया है. स्वाभाविक रूप से किसानों की संख्या भी सर्वाधिक है. लिहाजा इस योजना का सर्वाधिक लाभ भी उत्तरप्रदेश को मिला है. अब तक छह किस्तों के जरिए प्रदेश के 23523000 किसानों को दो-दो हजार की छह किश्तों में 22594.78 रुपए मिल चुके हैं.

केंद्र सरकार किसानों के अकाउंट में भेजती है योजना का पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत पैसे तभी दिए जाते हैं जब राज्य सरकार आवेदन करने वाले किसान के रेवेन्यू रिकॉर्ड, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर को सही पाकर उसे वेरीफाई कर दे. कृषि स्टेट सबजेक्ट होने की वजह से लाभ तब तक नहीं मिलता है जब तक राज्य सरकार उस रिकॉर्ड को वेरीफाई नहीं कर दें. राज्य सरकार के वेरीफाई करने के बाद FTO जेनरेट होता है और केंद्र सरकार पैसा अकाउंट में डाल देती है. 

क्या करना होगा आपको…

सबसे पहले आपको पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा. यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Beneficiary Status में क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस नए पेज में आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. आप कोई ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजिए और इसके बाद Get Data पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
18 − 16 =