ट्रंप के कोरोना संक्रमित होते ही अलर्ट पर अमेरिका, लॉन्च किया परमाणु हमले का प्लान..

0
513

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंत्रालय ने देश के दोनों छोर पर न्यूक्लियर डूम्सडे प्लान के विमानों की गश्त  शुरू कर दी है।

यह प्रोग्राम तब लॉन्च किया जाता है जब राष्ट्रपति से सार्वजनिक रूप से संपर्क नहीं हो पाता है। यह योजना दुश्मन देशों को यह बताने के लिए  शुरू की गई थी कि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए हर हरकत का पूरा जवाब दिया जाएगा। 
दो विमान लगातार कर रहे हैं गश्त
इस योजना के तहत अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दो ई-6बी मर्करी विमान लगातार गश्त कर रहे हैं। इन विमानों में बोइंग 707 के चार इंजन हैं और अमेरिकी नौसेना की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों की कमान से इनका सीधा संपर्क रहता है।

दे सकते हैं परमाणु हमले का आदेश
अमेरिकी नौसेना के पास इस तरह के 16 विमान हैं। इनमें से एक हर समय अमेरिकी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरता रहता है। इससे पहले ऐसा कभी सामने नहीं आया है कि इस वर्ग के दो विमान एक साथ अमेरिका के दोनों छोर पर गश्त कर रहे हों। 

इस दौरान अमेरिका पर अगर किसी प्रकार का कोई हमला होता है तो ये विमान परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों को निर्देश जारी करते हैं। इसके बाद इन पनडुब्बियों से दुश्मन को निशाना बनाने के लिए परमाणु मिसाइल चलाई जा सकती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
30 − 9 =