Gandhi Jayanti – 2 Oct 2020 Wishes : बापू की 151वीं जयंती…

0
864

2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father Of Nation Mahatma Gandhi) की जयंती है. इस साल बापू की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. 

गांधी जी के बारे में जितना कहा जाए कम है. मोहनदास करमचंद गांधी ने देश को आजादी दिलाई. आज के दिन लोग उन्हें याद करते हैं. 

मैसेजः विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों. लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है. मांधी जयंती की शुभकामनाएं.

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्तूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. मां का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था. गांधी जी महान सोच वाले साधारण व्यक्ति थे.

मोहनदास करमचंद गांधी भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के अगुवा थे. सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धांतो पर चलकर उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके इन सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता आन्दोलन के लिये प्रेरित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
10 ⁄ 5 =