हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 8/2017 के तहत 508 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले अंतिम तिथि 30 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 24 सितंबर कर दिया गया है। सभी नियुक्तियां वर्कशॉप कैल्कुलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर, इंजीनियरिंग ड्राइंग इंस्ट्रक्टर और स्टोर कीपर के पदों पर की जाएंगी। आयोग ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण
वर्कशॉप कैल्कुलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर, पद : 213 (अनारक्षित-54)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई/ बीटेक डिग्री। साथ ही प्रैक्टिकल/ टीचिंग में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ प्रैक्टिकल/ टीचिंग में दो साल का अनुभव प्राप्त हो।
– दसवीं या उच्च शिक्षा स्तर के हिंदी/ संस्कृत की जानकारी हो।
इंजीनियरिंग ड्राइंग इंस्ट्रक्टर, पद : 197 (अनारक्षित-54)
योग्यता : फुल टाइम रेगुलर बीई या बीटेक डिग्री हो। साथ में एक वर्षीय प्रैक्टिकल/ टीचिंग का अनुभव हो। या इंजीनियरिंग डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल ट्रेड में समकक्ष योग्यता हो। एक वर्षीय प्रैक्टिकल/ टीचिंग का अनुभव हो।
– दसवीं या उच्च शिक्षा स्तर के हिंदी/ संस्कृत की जानकारी हो।
वरीयता (उपर्युक्त दोनों पद)
- संबंधित ट्रेड में क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग कोर्स में डिग्री/ डिप्लोमा धारकों को वरीयता मिलेगी।
- इसके अलावा संबंधित ट्रेड/फिल्ड में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी।
स्टोर कीपर, पद : 98 (अनारक्षित-28)
योग्यता : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या कॉमर्स में फुल टाइम रेगलुर बैचलर डिग्री हो। या न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स में बैचलर डिग्री (मैथ/ इकोनॉमिक्स) प्राप्त हो। इंजीनियरिंग स्टोर, पोस्टिंग ऑफ स्टॉक बुक्स एंड लेडर या सरकारी या प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थान में अकाउंट से जुड़े कार्यों में या किसी फार्म/ कंपनी में एक साल का कार्यानुभव प्राप्त हो।
– दसवीं या उच्च शिक्षा स्तर के हिंदी/ संस्कृत की जानकारी हो।
आयु सीमा (उपर्युक्त तीन पद) : न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त तीन पद) : 35,400 रुपये से 1,12, 400 रुपये मिलेगा।
जरूरी सूचनाएं
- संबंधित पदों में से कुछ पुनर्विज्ञापित हैं। विज्ञापन संख्या 1/ 2011, 3/2012, 2/2011 के तहत आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों फिर से आवेदन करना होगा। हालांकि ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। उन्हें आवेदन शुल्क भुगतान की रसीद दिखानी होगी।
- शैक्षणिक योग्यता और आयु का आकलन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 24 सितंबर 2017 को आधार मानकर किया जाएगा।
- सभी पदों के लिए दसवीं कक्षा में या उससे ऊपर की किसी कक्षा में हिंदी या संस्कृत का विषय के रूप में अध्ययन आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए 150 रुपये।
- हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों के लिए 75 रुपये।
- हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 35 और महिलाओं के लिए 18 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ई-चालन के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक या आईडीबीआई बैंक की किसी शाखा में करना होगा।
- इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिए भी भुगतान संभव होगा।
यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट ( www.hssc.gov.in) के होमपेज पर जाएं। एडवर्टाइजमेंट्स टैब पर क्लिक करें। फिर नए वेबपेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर 8/ 2017 के सामने पीडीएफ के सिंबल पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। विज्ञापन को ध्यान से पढ़ लें और योग्यता जांच लें।
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट ( www.hssc.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर फोटो के नीचे विभिन्न एडवर्टाइजमेंट लिंक दिखाई देंगे। कर्सर को स्क्रॉल करें और ‘क्लिक हियर फॉर एडवर्टाइजमेंट 8/2017’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा।
- आप यूआरएल (www.adv82017.hryssc.in ) की मदद से भी सीधे इस पेज पर लॉगइन कर सकते हैं। अब रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करें। फिर कंटीन्यू टू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के फलस्वरूप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर नजर आएगा। फिर निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन और शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर लें।
खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 24 सितंबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 27 सितंबर (रात 11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
हेल्पलाइन नंबर : 0172-5143700
वेबसाइट : www.hssc.gov.in, www.adv102017.hryssc.in