Oxford’s Covid-19 vaccine : कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल को दोबारा शुरू करने को DCGI की हरी झंडी…

0
494

Covid-19 Vaccine Update News: ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर है वैक्सीन का ट्रायल जल्द एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके लिए हरी झंडी दिखा दी है।

मुख्य बातें

  • SII को Oxford’s Covid-19 vaccine का उम्मीदवारों पर Clinical Trial फिर से शुरू करने की अनुमति
  • DCGI ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्ते रखी हैं
  • कोरोना वायरस की इस वैक्सीन को ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी एस्ट्राजेनिका(AstraZeneca मिलकर तैयार कर रही है

भारतीय औषधि महानियंत्रक डॉ.वीजी सोमानी ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके (Oxford’s Covid-19 vaccine) का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trial) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी। डीसीजीआई ने दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए किसी भी उम्मीदवार को चुनने को रोकने वाले अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया।

हालांकि डीसीजीआई (DCGI) ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्ते रखी हैं। एसआईआई से डीजीसीआई ने विपरित परिस्थतियों से निपटने में नियम के अनुसार तय इलाज की भी जानकारी जमा करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
18 ⁄ 3 =