पीएम मोदी के ग्रीन एनर्जी सपने को साकार कर रहा उत्तर प्रदेश: पाठक

0
3

उपमुख्यमंत्री ने इको प्लग एनर्जी इंडिया लिमिटेड के ईवी चार्जिंग स्टेशन तथा अधिकृत सीएनएफ ई-पृथ्वी ग्रीन का किया शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को राजधानी के सुल्तानपुर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में देश की अग्रणी ईवीसीएस मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस कंपनी इको प्लग एनर्जी इंडिया लिमिटेड के अत्याधुनिक ईवीसीएस स्टेशन और एसी चार्जर्स के सभी मॉडल के साथ ही उत्तर प्रदेश में कंपनी के अधिकृत सीनएफ ई-पृथ्वी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के ग्रीन एनर्जी सपने को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में इको प्लग एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित नवीनतम ईवी चार्जिंग तकनीक के माध्यम से अब टू व्हीलर से लेकर मल्टी व्हीलर तक सभी वाहनों को तेज और सुरक्षित चार्जिंग के सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि ईवी चार्जिंग इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है, इसलिए आम नागरिकों को भी चाहिए कि वह ईवी को अपनाकर इस परिवर्तन का हिस्सा बनें।
इस मौके पर ई-पृथ्वी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रेम सागर त्रिपाठी ने इको प्लग एनर्जी के अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन कर विस्तृत जानकारी दी और ईवीसीएस समाधानों की विशेषताओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम में इकोप्लग एनर्जी इंडिया लिमिटेड के निदेशकगण जिनमें राजपाल यादव, जानकीदास वैष्णव, इन्दर मोहन सचदेवा और पुनीत तलवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी डीलर्स तथा ईवी यूजर्स ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
24 ⁄ 12 =