भारत ने इस सप्ताह ‘ग्लोबल साउथ’ के 4 देशों को भेजी बड़ी मदद

0
79

नई दिल्ली। भारत ने बीते एक सप्ताह के दौरान ‘ग्लोबल साउथ’ के चार देशों को मानवीय सहायता भेजी है, जिनमें खाद्य उत्पाद और आवश्यक दवाएं शामिल हैं। भारत ने सूडान को चावल, सीरिया को जीवन रक्षक दवाएं, फिजी को लोबिया के बीज और सोमालिया को चिकित्सा उपकरण भेंट किए हैं। भारत की ओर से जरूरतमंद देशों को दी गई यह सहायता उसकी ‘वैश्विक दक्षिण’ और ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा सूडान के लोगों को भारत की मानवीय सहायता जारी है। भारत ने सूडान के कार्यवाहक मानवीय सहायता आयुक्त अहमद मोहम्मद उस्मान को 2000 मीट्रिक टन चावल की एक खेप सौंपी। भारतीय दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि इससे पहले भारत द्वारा सूडान को मई 2023 और मार्च 2025 में क्रमशः 25 टन और 2 टन जीवन रक्षक दवाओं की मानवीय सहायता भी प्रदान की गई थी। भारत, दक्षिण-दक्षिण सहयोग की भावना के साथ, सूडान के लोगों के साथ खड़ा है, जो भारत और सूडान के बीच स्थायी एकजुटता को दर्शाता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक्स पर लिखा सीरिया के लोगों को भारत का मानवीय समर्थन जारी है। भारत ने सीरिया को कैंसर-रोधी, एंटीबायोटिक्स और उच्च रक्तचाप-रोधी दवाओं सहित 5 मीट्रिक टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की एक खेप सौंपी।
इससे पहले जायसवाल ने एक बयान में कहा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए। अपनी ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत, भारत अपने प्रशांत सहयोगी फिजी को कृषि उत्पादन में सहायता के लिए 5 मीट्रिक टन लोबिया के बीज की मानवीय सहायता भेज रहा है।
जायसवाल ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा सोमालिया के लोगों को भारत की मानवीय सहायता जारी है। आवश्यक दवाइयां, शल्य चिकित्सा उपकरण, अस्पताल की आवश्यक वस्तुएं और जैव-चिकित्सा उपकरण सहित 10 टन मानवीय सहायता की एक खेप सोमालिया के लिए रवाना हो गई है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
18 + 11 =