मलेशिया के साथ सेमीकंडक्टर सहयोग को बढ़ावा देगा भारत

0
115

नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मलेशिया के निवेश, व्यापार एवं उद्योग उप मंत्री वाई. बी. ल्यू चिन टोंग से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, खासतौर पर सेमीकंडक्टर सहयोग और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
मलेशिया के कुआलालंपुर में मलेशियाई एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल एजेंट्स (एमएटीटीए) मेले में भाग लेने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे मार्गेरिटा ने निवेश और प्रवासी संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया। इस दौरान उन्होंने भारत के दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ व्यापारिक संबंधों को नया आयाम देने पर फोकस किया और मलेशिया के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बढ़ते सहयोग को तेज गति से आगे बढ़ाने के साधनों पर चर्चा की।
मार्गेरिटा ने रविवार को एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के उप मंत्री वाई. बी. ल्यू चिन टोंग के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। भारत-मलेशिया व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों के साथ-साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र में हमारे बढ़ते सहयोग को गति प्रदान करने के साधनों पर चर्चा की।
आसियान-भारत पर्यटन पेशेवर विनिमय कार्यक्रम 2025 के हिस्से के रूप में एमएटीटीए मेले में भाग लेने के लिए 17 अप्रैल को कुआलालंपुर पहुंचे मार्गेरिटा ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी बातचीत की और भारत-मलेशिया संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की। इससे पहले राज्य मंत्री ने मलेशिया के उप विदेश मंत्री दातुक मोहम्मद अलामीन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने कुआलालंपुर में प्रधानमंत्री विभाग (कानून और संस्थागत सुधार) में उप मंत्री वाईबी कुलसेगरन मुरुगेसन के साथ वार्ता की। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा वाई. बी. कुलसेगरन मुरुगेसन के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। भारत-मलेशिया संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर और खासकर कानून और संस्थागत सुधारों के क्षेत्र में आकर्षक चर्चा हुई।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा यह कार्यक्रम भारत की पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करेगा, जिसमें उत्तर-पूर्व भारत पर विशेष फोकस किया गया। इसमें टूर ऑपरेटरों और पर्यटन पेशेवरों सहित विभिन्न हितधारकों की भागीदारी देखी गई।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
42 ⁄ 14 =