भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को भेजी सहायता

0
4

नई दिल्ली। भारत ने जंगल की आग से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया को मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें अग्निशमन उपकरण और दवाइयां इत्यादि शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा भारत ने जंगल की आग से निपटने के लिए बोलीविया को मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी है। अग्निशमन उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा किट, दवाइयां और अन्य उपयोगी वस्तुओं से युक्त यह खेप बोलीविया के लिए रवाना हो गई है। कुल मिलाकर, 16 टन अग्निशमन उपकरण और संबंधित राहत सामग्री भेजी जाएगी। यह सहायता जंगल की आग से होने वाले पर्यावरणीय संकट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में भी मदद करेगी।
बोलीविया ने जंगलों में लगी भीषण आग के कारण सितंबर 2024 में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया था। राष्ट्रीय आपातकाल से देश को अंतरराष्ट्रीय सहायता का त्वरित समन्वय करने में मदद मिली है। आग पर नजर रखने वाली ब्राजील की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी इनपे के अनुसार, बोलीविया में 2010 के बाद से सबसे अधिक संख्या में जंगल की आग लगी है, जिसमें 2024 में 30 लाख हेक्टेयर से अधिक जंगल जल गए।
बता दें कि भारत आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) रणनीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10-सूत्रीय एजेंडे के अनुरूप आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए समावेशी और सक्रिय कार्यों को लागू करने के प्रति कटिबद्ध है। भारत प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले देशों के सहयोग के लिए हमेशा खड़ा रहा है। भारत ने हाल ही में अपनी जी20 अध्यक्षता के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह (वर्किंग ग्रुप) की स्थापना की थी और कई बैठकों के दौरान दुनियाभर में आने वाली आपदाओं का असर सीमित करने के लिए सभी देशों को एकजुट होकर नीति बनाने का आह्वान किया था।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
30 × 10 =