अजमान। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने सोमवार को यहां अजमान के क्राउन प्रिंस शेख अम्मार बिन हुमैद अल नूमी से मुलाकात की और भारतीय समुदाय से जुड़े मामलों, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
राजदूत ने अजमान में रहने वाले दो लाख भारतीय समुदाय के प्रति स्थानीय प्रशासन की गर्मजोशी और देखभाल के लिए क्राउन प्रिंस को धन्यवाद दिया। इससे पहले सुधीर ने अजमान में हेल्थकेयर सर्विस के लिए विख्यात ‘थम्बे मेडिसिटी’ का दौरा किया और यहां के मैनेजमेंट के साथ स्वास्थ्य सेवा में भारत-यूएई सहयोग को आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की।
यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा राजदूत संजय सुधीर ने अजमान में थम्बे मेडिसिटी का दौरा किया। थम्बे मेडिसिटी में गल्फ मेडिकल यूनिवर्सिटी और थम्बे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल सहित कई अत्याधुनिक संस्थान हैं। राजदूत और थम्बे ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. थम्बे मोइदीन ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में भारत-यूएई सहयोग को आगे बढ़ाने पर बातचीत की।
बता दें कि भारत यूएई के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपने संबंधों को लगातार प्रगाढ़ बना रहा है। राजदूत संजय सुधीर ने पिछले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लिंकेज फोरम द्वारा आयोजित दूसरे भारत-यूएई भागीदारी शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए तकनीक, इन्फ्रा, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच गहरे होते संबंधों पर प्रकाश डाला था।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)