जुलाई में होगा ‘भारत को जानो कार्यक्रम’ 31 मई तक होंगे आवेदन

0
68

नई दिल्ली। भारत को जानो कार्यक्रम (नो इंडिया प्रोग्राम) का 75वां संस्करण 7 से 27 जुलाई 2024 के बीच निर्धारित किया गया है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है।
नो इंडिया प्रोग्राम (केआईपी) भारतीय प्रवासी युवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की एक पहल है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, केआईपी का प्राथमिक उद्देश्य भारत के बारे में उनकी समझ को बढ़ाकर भारतीय प्रवासी युवाओं और उनकी पैतृक मातृभूमि के बीच घनिष्ठ संबंध को बढ़ावा देना है।
2003-04 से शुरु हुआ यह कार्यक्रम लगभग तीन सप्ताह के ‘ज्ञान पर्यटन’ कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय मूल के युवाओं (पीआईओ) को समकालीन भारत से परिचित होने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जो उन्हें भारत की वृद्धि और विकास के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराता है। संभावित प्रतिभागियों के लिए दिशानिर्देश आधिकारिक वेबसाइट ‘केआईपी डॉट जीओवी डॉट इन’ पर उपलब्ध हैं।
विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों/पोस्टों के प्रमुखों से प्राप्त सिफारिशों के आधार पर करीब 35 से 40 भारतीय मूल के विदेशी युवाओं को प्रत्येक कार्यक्रम के लिए चुना जाता है। चुने गए प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अवधि के दौरान देश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जाता है और पूर्ण आतिथ्य-सत्कार प्रदान किया जाता है। प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम की सफलतापूर्वक समाप्ति कर लिए जाने पर उन्हें हवाई टिकट की कुल लागत की 90 प्रतिशत राशि का वहन सरकार करती है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
20 − 3 =