लखनऊ की पीहू ने जीता स्टाइल आईकॉन अवार्ड

0
53

लखनऊ/ मिस यूपी प्रतियोगिता में टॉप फाइव में अपनी जगह बनाकर लखनऊ, आशियाना की पीहू पुरवार (प्रिया) ने बड़ी सफलता हासिल की है। पीहू भारतीय रेलवे, मण्डल रेलवे कार्यालय (डीआरएम ऑफिस) में कार्यरत है। पीहू एक फैशन डिजाइनर भी है और इनका बचपन से मॉडलिंग और एक्टिंग करने का सपना रहा है।
इस वर्ष पीहू ने मिस उत्तर प्रदेश, क्वींस ऑफ एक्सीलेंस 2024 सीजन 2 में प्रतिभाग किया और सफलता हासिल की।
लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में मिस यूपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मिस पीहू (प्रिया) ने स्टाइल आइकॉन अवार्ड भी अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिन 6_7 अप्रैल को किया गया। शो की डायरेक्टर डॉक्टर आकांक्षा गोगना रही, वही दूसरी ओर शो के एंकर अभिनेता अमन वर्मा और सेलिब्रिटी जूरी, फेमिना मिस इंडिया, मान्या सिंह रही। इस मौके पर बोलते हुए पीहू ने अपनी इस जीत का सारा श्रेय अपने परिवार को दिया।
(लखनऊ ब्यूरो)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
23 + 10 =