न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री का भारत दौरा संपन्न

0
69

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स का बुधवार को तीन दिवसीय भारत दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बैठक की और कॉमनवेल्थ और यूएनएससी सुधार में सहयोग पर चर्चा की।
पीटर्स ने अपने दौरे की शुरुआत गुजरात से की जहां उन्होंने गांधीनगर स्थित स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त समिति की स्थापना पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में गुजरात और न्यूजीलैंड के बीच संभावित सहयोग पर भी चर्चा की। पीटर्स ने कृषि-व्यवसाय, समुद्री समन्वय, खाद्य सुरक्षा, डेयरी फार्मिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में गुजरात के साथ सहयोग में रुचि दिखाई।
इसके बाद जयशंकर ने नई दिल्ली में पीटर्स के साथ हुई बैठक में राष्ट्रमंडल और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों के लिए सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा हमारे बीच राजनीतिक, व्यापार और आर्थिक, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, गतिशीलता, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ाने पर सहमति हुई। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में न्यूजीलैंड के शामिल होने का स्वागत किया। राष्ट्रमंडल और यूएनएससी सुधार में सहयोग पर चर्चा की। इंडो-पैसिफिक और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किया।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भारत और न्यूजीलैंड के बीच लोकतांत्रिक परंपराओं की समानताओं तथा लोगों के बीच मजबूत संबंधों द्वारा समर्थित साझा मूल्यों पर आधारित मधुर एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देश व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा, शिक्षा और अनुसंधान तथा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन सहित कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
28 × 14 =