“नमस्कार भाइयों और बहनों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं।”@शाश्वत तिवारी

0
196

42 साल तक अपने इस शानदार अंदाज और आवाज से लोगों को रेडियो का दीवाना बनाने वाले अमीन सयानी नहीं रहे। 42 साल तक सुपरहिट शो गीतमाला को होस्ट करने वाले रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।
उनके बेटे रजिल ने बताया कि अमीन सयानी को मंगलवार शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रजिल ने कहा कि पिता का अंतिम संस्कार आज गुरुवार को होगा। अभी कुछ रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा है।
अमीन सयानी ने 1952 से 1994 तक रेडियो शो गीतमाला को होस्ट किया। अमीन सयानी की वजह से इस रेडियो शो को देशभर में लोकप्रियता मिली। अमीन सयानी के निधन से भारत और अनेक देशों में रेडियो श्रोताओं के लिए एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने रेडियो कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने की अपनी सहज शैली, प्रभावशाली आवाज़ और अनूठे प्रवाह से लोगों के हृदय में अपना विशेष स्थान बनाया था। उन्होंने सुगम संगीत और सिनेमा की लोकप्रियता में विशेष योगदान दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
30 ⁄ 10 =