प्रवासी भारतीय दिवस: पीएम मोदी और जयशंकर ने दी बधाई

0
79

प्रवासी भारतीय दिवस: पीएम मोदी और जयशंकर ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर देशवासियों और विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को बधाईयां दीं।
पीएम मोदी ने दुनिया भर में रह रहे भारतीय प्रवासियों के योगदान एवं उपलब्धियों की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा प्रवासी भारतीय दिवस की बधाईयां। यह विश्व भर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के योगदान एवं उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने तथा वैश्विक संबंधों को सशक्त बनाने के प्रति प्रवासी भारतीयों का समर्पण सराहनीय रहा है। वे सभी दुनिया भर में भारत की भावना का प्रतीक हैं और प्रवासी भारतीय एकता एवं विविधता की भावना को बढ़ावा देते हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा प्रवासी भारतीय दिवस पर, दुनिया भर में फैले भारतीय प्रवासियों को शुभकामनाएं। हमें आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। आपका उत्कृष्ट योगदान भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बता दें कि इसके लिए 9 जनवरी की तारीख को इसलिए चुना गया है, क्योंकि इसी दिन 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे। इस दिन विदेशों में खास उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया जाता है। इस कार्यक्रम के जरिए भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच एक पुल बनाने का प्रयास किया जाता है।
वर्ष 2003 से प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) मनाने की शुरुआत हुई थी। हालांकि वर्ष 2015 में इसे संशोधित किया गया और अब प्रति दो वर्ष के अंतराल पर इसे मनाने का निर्णय लिया गया है। 17वां पीबीडी सम्मेलन 2023 में आयोजित किया गया, वहीं 18वें पीबीडी सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2025 में किया जाएगा।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
23 × 7 =