प्रेम मूर्ति पूज्य संत स्वामी लक्ष्मणदास महाराज जी ने व्यासपीठ से हर घर में सुख समृद्धि एवं शान्ति के लिए एक वर्ष के लिए विद्वान आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोचार्यो से अभिमंत्रित किया हुआ सर्व मनोकामना सिद्ध “श्री महालक्ष्मी यंत्र” (गोल्ड प्लेटेड) आप को प्रसाद स्वरूप दिया है।
रास-बिहारी सरकार श्री राधाकृष्ण जी के पावन सान्निध्य में,
कृष्ण कृपा मिशन, हरिद्वार के तत्वावधान में ” समस्त मनोकामना पूर्ण करने वाली * श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री महालक्ष्मी यज्ञ* का संगीतमय भव्य आयोजन 28 अक्टूबर से 05 नवंबर, 2023, आशियाना, लखनऊ में संपन्न हुआ।
__
ध्यान दे।।
श्री यन्त्र प्राप्त करने वालो को कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का कम से कम एक माला रोज़ जाप करना है। एक वर्ष तक लगातार ।
मन्त्र ये है-
।। ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्म्यै नम: ।।
।।जय श्री राधे।।
@शाश्वत तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार (यूपी)
(को_ऑर्डिनेटर)
कृष्ण कृपा मिशन, लखनऊ।।