कथा इतिहास में व्यासपीठ से पहली बार लखनऊ में रामानुज सम्प्रदायाचार्य पूज्य स्वामी लक्ष्मणदास जी महाराज द्वारा “श्री महालक्ष्मी यंत्र” का निःशुल्क वितरण किया जाएगा

0
75

कथा इतिहास में व्यासपीठ से पहली बार लखनऊ में रामानुज सम्प्रदायाचार्य पूज्य स्वामी लक्ष्मणदास जी महाराज द्वारा “श्री महालक्ष्मी यंत्र” का निःशुल्क वितरण किया जाएगा
(शाश्वत तिवारी)

लखनऊ/ यूपी की राजधानी लखनऊ में बनने जा रहा है एक बड़ा इतिहास। संपूर्ण भारत में होने वाली कथाओं के इतिहास में पहली बार व्यासपीठ से पूज्य स्वामी लक्ष्मणदास जी द्वारा हर घर में सुख समृद्धि एवं शान्ति के लिए एक वर्ष के लिए अभिमंत्रित किया हुआ सर्व मनोकामना सिद्ध “श्री महालक्ष्मी यंत्र” (गोल्ड प्लेटेड) पूर्णतया निःशुल्क दिया जायेगा।
आप सभी लखनऊ वासियों को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि शरद पूर्णिमा के परम पवित्र अवसर पर रास-बिहारी सरकार श्री राधाकृष्ण जी के पावन सान्निध्य में “काकोरी काण्ड के अमर बलिदानी क्रांतिकारियों को समर्पित ” समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली* श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री महालक्ष्मी यज्ञ* का भव्य आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर से 04 नवंबर तक कम्युनिटी सेंटर ग्राउंड, निकट श्री जगदंबेश्वर महादेव शिव मंदिर, विशाल मेगा मार्ट के सामने, सेक्टर के., आशियाना, लखनऊ में सायं 3:30 बजे से 7:20 बजे तक जन जन में श्री राधा- भाव भरते हुए कृष्ण-भक्ति की क्रान्ति लाने वाले, पूज्य गुरुदेव रामानुज सम्प्रदायाचार्य स्वामी लक्ष्मणदास जी महाराज जी की पावन करुणामई वाणी से होने जा रहा है।
इस कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल, आस्था प्राइम 1, एवम् पूज्य स्वामी जी के ऑफिशियली यूट्यूब चैनल और फ़ेसबुक पर लाइव किया जाएगा।
श्रीमद्भागवत जी की भव्य कलश यात्रा दिनांक 27 अक्टूबर प्रातः 9.00 बजे बैंड-बाजे के साथ कथा स्थल से शुभारंभ होगी, जो कि आशियाना के प्रमुख कई इलाकों में भ्रमण करेगी। कलश यात्रा में सम्मिलित होने से हमारे पिछले कई जन्मों के सारे पाप खत्म होते हैं एवं प्रत्येक कदम पर अश्वमेध यज्ञ का पुण्य फल मिलता है।
अतः आप सभी भक्त इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भव्य कलश यात्रा से जुड़कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
श्रीमद्भागवत कथा में कलश उठाने वाली माताओं-बहनों और यजमान परिवार को सुख, समृद्धि एवं शान्ति हेतु 12 महीने के लिए अभिमन्त्रित सर्व मनोकामना सिद्ध “श्री महालक्ष्मी यन्त्र” (गोल्ड प्लेटेड) निःशुल्क दिया जाएगा ।
आप सभी लखनऊवासी श्रीमद भागवत कथा एवं भव्य कलश यात्रा में सपरिवार सादर आमन्त्रित हैं।
__
(शाश्वत तिवारी)
वरिष्ठ पत्रकार
सदस्य, मुख्य आयोजक मंडल
8090203000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
17 + 12 =