लखनऊ। प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से आज महानगर कानपुर के गुरु हर राय एकेडमी से आये छात्र-छात्राआ, प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों सहित कुल 45 सदस्यीय दल ने शिष्टाचार भेंट कर विधानसभा के कार्य प्रणाली के बारे में विधान सभा अध्यक्ष से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कहा कि हम सबको अपनी विधानसभा को देखकर बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। श्री महाना ने कहा कि हमारी विधानसभा में बेहद पढे लिखे और काबिल विधायक है। इस कारण अब यूपी विधानसभा के प्रति लोगों की धारण्णा मे अब बदलाव आ रहा है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस दल को विधानसभा के गठन से लेकर सदस्यों के चुनाव एवं निर्वाचन क्षेत्र से लेकर विधानसभा में उनके कार्य दायित्व तथा विधानसभा सदस्यों की विशेष योग्यता के बारे में उन्हे विस्तार से बताते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत विधायक जनता का प्रतिनिधित्व करता है। विधानसभा में जो भी कार्यवाही होती है, उसका पालन करने के लिए विभिन्न समितियां होती हैं जिसमें सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जाता है।
श्री महाना ने छात्र दल के सदस्यों को बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास एक समृद्धि लाइब्रेरी है जो लोकसभा के बाद देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। भ्रमण पर आए छात्र-छात्राओं के 45 सदस्यीय दल ने जब विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें बताया कि राजनीतिक क्षेत्र में सफलता के लिए संयम, धैर्य और विश्वास बेहद जरूरी होता है। जिस क्षेत्र की जनता चुनकर विधानसभा तक पहुंचाने का काम करती है उसके प्रति जवाबदेही स्वाभाविक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं सहित यहां भ्रमण पर आये हुए दल को बताया कि विधानसभा की नवनिर्मित गलियारों, सभा मंडप, लाबी, पुस्तकालय एवं डिजिटल वीथिका, बनायी गयी है। यह भी प्रयास किया गया है कि आम जनता विधानसभा के बारे में जान सके। हमारी विधानसभा देश की अग्रणी विधान सभाओं में से एक है। देश की अन्य विधानसभाएं अब उत्तर प्रदेश विधानसभा का अनुसरण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आप सब लोग युवा हैं। यूपी विधानसभा के बारे में जो महसूस किया है उसे यहां से जाकर अपने स्कूली दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ चर्चा करें ताकि इसके बारे में उन्हें भी पता चल सके।
भ्रमण पर आये दल ने भी विधानसभा अध्यक्ष के कार्य व्यवहार एवं उनके शिष्टाचार की तारीफ करते हुए कहा कि आज यहां आकर बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यहां का भ्रमण हम सभी के लिए आश्चर्य चकित करने वाला व सीख प्रद्द है।
विधानसभा अध्यक्ष से वार्ता के दौरान छात्र छात्राओं की तरफ से विधानसभा की कार्यवाही और संचालन को लेकर कई सवाल जवाब भी हुए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके साल सदन की कार्यवाही और उसके महत्व के बारे में उनको जानकारी देकर संतुष्ट किया।
‘‘गुरु हर राय एकेडमी’’ से आयी प्रधानाचार्य ममता गुप्ता, प्रशांत पाण्डे, सुश्री रीना हांडा राजीव अवस्थी, सुश्री सुनीता, श्रीवास्तव, समेत अन्य अध्यापक गणों ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार प्रकट करते हुए विधानसभा के इस ऐतिहासिक बिल्डिंग की भव्यता, दिव्यता की भी तारीफ की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यननाथ जी के सलाहकार अवनीश अवस्थी विधायक डा सुरभी सिंह एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।