69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर आंदोलन तेज़, राष्ट्रीय लोकदल के समर्थन से अभ्यर्थियों में उत्साह
लखनऊ/ 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का इको गार्डन में आज 65वें दिन जारी धरने में महानगर अध्यक्ष, लखनऊ आशीष तिवारी ने प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से मिलकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का संदेश देते हुए बोला कि राष्ट्रीय लोकदल का एक_एक कार्यकर्ता अभियर्थियो के साथ है और न्याय मिलने तक ये लड़ाई जारी रहेगी ।
धरने को संबोधित करते हुए आशीष तिवारी ने कहा कि यहां मौजूद अभ्यर्थियों और उनके परिवार से राष्ट्रीय लोकदल का ये रिश्ता केवल राजनीतिक नहीं है बल्कि बेहद आत्मीय, अटूट और भावनात्मक रिश्ता है।
अपने संबोधन में योगी सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए आशीष तिवारी ने कहा कि, सत्ता का घमंड न पाले भाजपा, और ये भी याद रखें, जो नौजवान बेरोजगार हैं और आज सड़कों पर हैं, जिनको कोर्ट के नियुक्ति के आदेश के बाद भी नौकरी नही मिलने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनकी जायज मांगों का जल्द निवारण ना होने से, ये हजारों बेरोजगार क्रांति का बिगुल फूकने को मजबूर होगे।
(ब्यूरो)