थिंकर्स फोरम में मोदी सरकार की विदेश नीति पर बोले जयशंकर
मैसूर के थिंकर्स फोरम द्वारा आयोजित मोदी सरकार की विदेश नीति पर एक इंटरैक्टिव सत्र में बोलते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान विदेश में फंसे 70 लाख भारतीयों को वापस लाया गया, विदेश मंत्रालय शिफ्ट में काम कर रहा है, प्रत्येक टीम आठ घंटे काम कर रही है। कर्नाटक से 11-12 प्रतिशत सहित लगभग 4,000 लोगों को सूडान से 17 उड़ानों और पांच जहाजों से जटिल परिस्थितियों में ‘ऑपरेशन कावेरी’ के साथ वापस लाया गया।
कार्यक्रम के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि मैसूर में मोदी सरकार की विदेश नीति पर बात की। इतनी बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए पैलेस सिटी के आयोजन और निवासियों के लिए थिंकर्स फोरम का धन्यवाद। आज पीएम मोदी की उपस्थिति एक बयान है कि दुनिया आज के भारत के लिए अधिक मायने रखती है, मोदी सरकार ने देश को बदल दिया है और इसमें शामिल नागरिक दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सूचित विकल्प चुनना चाहते हैं।
इंटरैक्टिव सत्र में बोलते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि कोविड महामारी जिसने भारत को तनाव में डाल दिया था, उस समय हमने भारत और विदेशों में अपने नागरिकों की देखभाल करने की अपनी क्षमता का एहसास कराया और दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भी कदम का हाथ बढ़ाया। हमने विकसित देशों सहित 150 देशों को दवाओं का निर्यात किया। उन्होंने कहा टीकाकरण का आविष्कार इस बात का प्रमाण था कि भारत क्या कर सकता है।
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)