बॉलीवुड फ़ीचर फ़िल्म”मेंटल लवर” की भव्य शुरुआत

0
184

बॉलीवुड फ़ीचर फ़िल्म”मेंटल लवर” की भव्य शुरुआत

बॉलीवुड में एक पहचान बनाने वाली कम्पनी- शिवदेवी फ़िल्म प्रोडक्शन ने अपनी फ़िल्म ” मेंटल लवर” का शुभ मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है। ये फ़िल्म यू.पी में आगरा के कुछ कलाकारो एवं मुंबई बॉलीवुड के नामी फेम ऐक्टरों को लेकर बनाई जा रही ह।
इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक आरoकेo निवोरिया-संजू रानी निवोरिया हैं। विगत इस फ़िल्म का शुभ मुहूर्त आगरा के शान्ति सिनेमा में पूर्व मंत्री-बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया। फ़िल्म में मुख्य कलाकार एमoडीo शानू, राज प्रिंस, भानु श्री, पूजा ठाकुर, राहुल गोदिवाल, नाहर सिंह, जय निवोरिया, चतर नाथ, बाबू नाथ, दिव्या श्री, ओम तरुण एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्राफ, रजा मुराद, रमेश गोयल, प्रदीप काबरा शामिल हैं।
फिल्म “मेंटल लवर” शिव देवी फिल्म्स प्रोडक्शन निर्माता आरo केo निवोरिया की तीसरी मूवी है। इनको पहली फिल्म ” मैं हूँ एकराज” के लिए सीएम योगी के द्वारा सम्मान भी मिल चुका है।
(ब्यूरो)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
12 ⁄ 4 =