शारदा पीठ कश्मीर के शंकराचार्य 19 मार्च को लखनऊ मैं करेगे “ब्रह्म सागर संदेश” का विमोचन

0
116

शारदा पीठ कश्मीर के शंकराचार्य 19 मार्च को लखनऊ मैं करेगे “ब्रह्म सागर संदेश” का विमोचन

लखनऊ/ “ब्रह्म सागर” द्वारा भव्य होली मिलन कार्यक्रम के साथ विशेष रूप से “ब्रह्म सागर संदेश” नामक स्मारिका के प्रथम अंक का विमोचन का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक समारोह में देश के सुदूर प्रांतो से प्रख्यात आध्यात्मिक धर्मगुरु चिंतक, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, वैदिक मर्मज्ञ, ब्रह्मांडीय ऊर्जाशास्त्री, सनातनी इतिहासकार, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी आदि मनीषा जगत की कई महान विभूतियां पधार रही हैं। डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित इस समारोह में ब्रह्म सागर की पहल पर कई विद्वानों / संतो द्वारा अगली पीढ़ी को भारत के गौरवशाली अतीत और स्वर्णिम भविष्य के संकल्प का संदेश देने का प्रयास है।
इस भव्य कार्यक्रम में लोक गायिका वंदना मिश्रा द्वारा भजन और होली गीत पेश किए जायेगे।
कार्यक्रम विवरण:
अध्यक्षता : श्रीमदजगद्गुरु शंकराचार्य अनंत श्री अमृतानंद देवतीर्थ, शारदा सर्वज्ञ पीठम, श्रीनगर, कश्मीर।
मुख्य अतिथि: बृजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री) उत्तर प्रदेश।
विशिष्ट अतिथि; सांसद, राज्यसभा डॉ० अशोक बाजपेई।
मुख्य वक्ता: जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज।
रविवार, 19 मार्च 2023,
शाम 05:00 से 08:00 गन्ना संस्थान, डालीबाग, लखनऊ।
@शाश्वत तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
20 + 26 =