Latest News माफियाओं, ठगों व गैर जनपदीय जनप्रतिनिधियों ने लूटा हमको: महंत गणेशदास महाराज By admin 0 127 Share Facebook Twitter WhatsApp माफियाओं, ठगों व गैर जनपदीय जनप्रतिनिधियों ने लूटा हमको: महंत गणेशदास महाराजखागा – फतेहपुर। कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में अटल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत पण्डित विजय शर्मा (गणेशदास महाराज) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपने उद्देश एवं भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते अपने प्रतिनिधि के रूप में युवा बेबाक पत्रकार शीबू खान को तथा मीडिया प्रभारी के रूप में पत्रकार/अधिवक्ता भोले शुक्ला को नामित करते हुए कार्यभार की जिम्मेदारी सौंपी है।धर्म की राह पर चलते हुए वसुधैव कुटुंबकम् के सूत्र के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव – 2024 का फूंका बिगुल।गुरुवार को आयोजित इस पत्रकार वार्ता ने बताया कि मैं गणाधिपति देव गणेश महाराज का अनन्य भक्त हूं एवं मेरी भक्तिभाव व सनातनी सेवा को देखते हुए मेरे परमपूज्य गुरुदेव खड़ेश्वर दास महाराज के डलमऊ एवं अयोध्या स्थित मठों का महंत नियुक्त किया गया है जिसके तदोपरांत मेरे गुरुजनों व संतों ने फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ने का आदेश हुआ है जिससे मैं जनपद में मुख्य रूप से स्थानीय मुद्दों एवं विकास के मुद्दों पर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। आगे कहा कि जनपद की राजनीति में स्थिति बहुत ही बुरी है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि आप रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए कि बीते कई वर्षों से जिले का निवासी सांसद नहीं हुआ है ऐसे में मेरा सबसे पहला सवाल यही है कि क्या इन राजनैतिक दलों को जनपद का कोई भी प्रतिभावान नेता नजर नहीं आया जो अन्य जनपदों से प्रत्याशी लाकर हम पर थोपा जाता है। इसके आगे सवाल किया कि क्या जनता ने जिन वादों और मुद्दों पर वोट देकर सांसद बनाया क्या वो सब कुछ मिला है जनपद को। इसके आगे उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, इसी क्रम में महंत गणेशदास महाराज ने कहा कि हमारे जनपद को जमकर लूटा गया है क्योंकि अब ये जनपद माफियाओं, ठगों एवं गैर जनपद से आकर बने जनप्रतिनिधियों ने लूट का विशाल अड्डा बना दिया है, ऐसे माफियाओं और ठगों को जनता के सहयोग से मैं बेनकाब करने आया हूं और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के नाम पर फल – फूल रहे तथाकथित दलालों से जनपद को मुक्त कराकर विकास की गंगा बहाने का काम करने का संकल्प लेता हूं। ऐसे ही कई अन्य मामलों पर बोलते हुए महंत गणेशदास महाराज ने अपना चुनावी बिगुल फूंका है।इस दौरान नवनियुत प्रतिनिधि पत्रकार शीबू खान महंत गणेशदास महाराज के जीवन परिचय से लेकर चुनावी मंशा तक का विवरण देते हुए आगामी चुनाव में सभी से सहयोग करने का निवेदन किया है।(ब्यूरो) Download WordPress Themes FreeDownload Nulled WordPress ThemesDownload Best WordPress Themes Free DownloadDownload Best WordPress Themes Free Downloadfree download udemy paid coursedownload karbonn firmwareDownload Nulled WordPress Themesonline free course