Latest News आरओ (मुख्यालय) लखनऊ ने प्रशिक्षण केंद्रों के लिए अग्निवीर को भेजना शुरू किया । By admin 0 127 Share Facebook Twitter WhatsApp आरओ (मुख्यालय) लखनऊ ने प्रशिक्षण केंद्रों के लिए अग्निवीर को भेजना शुरू किया ।लखनऊ, 21 फरवरी 2023भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) लखनऊ ने देश भर के 39 विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में अग्निवीर बैचों का डिस्पैच शुरू कर दिया है। अब तक करीब 285 अग्निवीरों को भेजा जा चुका है। यह आरओ (मुख्यालय) लखनऊ के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से पहले अग्निवीर बैच हैं, अर्थात लखनऊ, गोंडा, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, औरैया, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, कानपुर देहात और कानपुर।भर्ती वर्ष 2023-24 से भारतीय सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण के रूप में पैन इंडिया ऑनलाइन सीईई को शामिल करके एक परिवर्तन होगा (पहले, भर्ती रैली पहले चरण में थी, इसके बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए सीईई थी) । पंजीकरण और इसके सी ई ई के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है और 15 मार्च 2023 को समाप्त होगी। 2023-24 के लिए सीईई 17 अप्रैल 23 से शुरू होने की संभावना है। Download Premium WordPress Themes FreeDownload WordPress ThemesFree Download WordPress ThemesFree Download WordPress Themesfree online coursedownload redmi firmwareDownload Premium WordPress Themes Freeudemy free download