Latest News इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट 2022 ( अमितेश मिश्रा की रिपोर्ट) न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल में इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट आयोजन By admin 0 151 Share Facebook Twitter WhatsApp इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट 2022( अमितेश मिश्रा की रिपोर्ट)न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल में इण्टर हाउस स्पोर्ट्स मीट के आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम लता राज, डी एस ओ, प्रतापगढ़ ने मशाल जलाकर आदित्य और स्नेहा को सौंपी और दोनो छात्र छात्राओं ने पारम्परिक रूप से मैदान मेंदौड़कर मशाल को स्टैन्ड पर लगा दिया जो खेल समाप्त होने तक जलती रहेगीसरस्वती वन्दना त्रिषा, प्रत्यूषा, श्रेया, अंजलि, काव्या, अनामिका और खुशी ने प्रस्तुत की एवं दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम लता, डॉ शाहिदा एवं सभी अतिथियों ने मिलकर किया तत्पश्चात अचीवर हाउस, बिलीवर हाउस,चैलेंजर हाउस और कान्करर हाउस के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट किया गया जिसकी सलामी श्रीमती पूनम डी एस ओ प्रतापगढ़ द्वारा ली गयी नारंगी, सफेद और हरे रंग के गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रौशनलाल उमरवैश्य, डॉ शमीम,उदयभान सिंह ,विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य बी के सोनी, स्पोर्ट्स टीचर विवेक ओझा, मैनेजर एच आर, एफ़ ज़ीनत, चेयर पर्सन डॉ शाहिदा एवं पूरे एन्जिल्स परिवार के लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की डॉ शाहिदा द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेन्टो देकर और अंग वस्त्र से सद्म्मानित किया गयाकार्यक्रम में स्वागत गीत अदिति, आयुषी, अंशिका,साक्षी और राशि ने प्रस्तुत किया और नन्हे मुन्ने बच्चों अग्रता, अनमोल, वैदिक,ओम, रिद्धी, अभिषेक, परी, निधि, आदि ने एरोबिक डान्स प्रस्तुत कर वाहवाही लूटीसर्वप्रथम सीनियर वर्ग के छात्रों की कबड्डी मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया जिसमें सेमी फ़ाइनल जीतकर कान्करर हाउस और चैलेन्जर के बीच कल फ़ाइनल मैच खेला जाएगा जूनियर वर्ग के छात्रों की कान्करर हाउस और अचीवर हाउस के बीच कल कबड्डी फाइनलमैच होगा और सीनियर वर्ग की छात्राओं का फ़ाइनल कबड्डी मैच बिलीवर हाउस औरचैलेन्जर हाउस के मध्य कल खेला जाएगासीनियर वर्ग छात्र एवं छात्राओं की 100 मीटर रेस और जूनियर वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की 80 मीटर रेस के सेमी फ़ाइनल हो चुके हैं छात्राओं की खो खो टीम का फर्स्ट सेमीफ़ाइनल आज खेला गया है जिसमें बिलीवर विजयी घोषित हुआ है। Download WordPress ThemesDownload WordPress ThemesFree Download WordPress ThemesDownload Best WordPress Themes Free Downloadonline free coursedownload mobile firmwarePremium WordPress Themes DownloadZG93bmxvYWQgbHluZGEgY291cnNlIGZyZWU=