मिसाल एवं एस.एन संस्था द्वारा राखी प्रतियोगिता -( रिपोर्ट -अरविन्द सोनकर)

0
200

मिसाल एवं एस.एन संस्था द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर मलिन बस्ती के बच्चों द्वारा राखी बनवाई गई, जिसमें बच्चों की प्रतिभाएं देखने को मिली प्रोत्साहन के लिए “3 बेस्ट” राखी बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। एवं अन्य बच्चों को फैबुरा प्लानर टीम और नेहा यादव द्वारा स्नैक्स भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुलदीप,अजहर, संगीता एवं शशांक का सहयोग रहा।
नेहा सिंह मिसाल संस्थापक का कहना है कि ऐसी गतिविधियां हमेशा समय-समय पर कराती रहती हैं जिससे कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखार सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
20 ⁄ 20 =