अभूतपूर्व आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो के एक चर्च में शुक्रवार को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने ईस्टर का त्योहार मनाया और कार्यक्रम में शामिल लोगों को राशन वितरित किया। इस बारे भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
सेंट ऐनी चर्च वेलिगम्पिटिया में आईसीसीआर ने मनाया ईस्टर।
अपने ट्वीट में दूतावास ने कहा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के निदेशक डॉ. रेवंत विक्रम सिंह ने सेंट ऐनी चर्च वेलिगम्पिटिया में ईस्टर का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल के परिवारों को राशन भी वितरित किया।
बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की 2.2 करोड़ आबादी को जरूरी चीजें तक नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल में दवाइयां नहीं है। फ्यूल के लिए लंबी लाइन लग रही है। घंटों उन्हें बगैर बिजली सप्लाई के गुजारा करना पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में भारत श्रीलंका की हर सम्भव मदद कर रहा है। भारत की तरफ से श्रीलंका को अब तक भोजन, ईंधन, दवाइयों, मुद्रा अदला-बदली और एशियन क्लीयरिंग यूनियन में भुगतान के स्थगन के लिए भारत की ओर से श्रीलंका को 2.4 अरब डॉलर की मदद लाइन ऑफ क्रेडिट के रूप में उपलब्ध कराई जा चुकी है।