फ़िल्म अभिनेता एवम सपा नेता सतेंद्र यादव उर्फ हीरो भैया हुए कोरोना पॉजिटिव-(शाश्वत तिवारी)

0
557

लखनऊ/ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जन समस्या मेला संस्था के अध्यक्ष, हीरो भैया ने शोशल मीडिया के माध्यम से साझा की जानकारी।
हीरो भैया ने लिखा: घबराने की बात नही है । कोरोना की जांच कराई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सावधानी बरतते हुए होम आयसुलेट हो गया हूँ, जल्द ही वापसी होगी।
हिंदी फ़िल्म- इंतक़ाम, जिला कन्नौज, एक तेरा साथ, ऑफ़िसर अर्जुन सिंह आईपीएस में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले अभिनेता सतेंद्र यादव उर्फ हीरो भैया ने धारावाहिक चाचा चौधरी से अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की थी।
यूपी के मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा क्षेत्र के नगला बरी के मूल निवासी हीरो भैया जन समस्या मेला लगाकर जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुचाकर उनके निस्तारण कराये जाने का काम पिछले कई बरसों से सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
56 ⁄ 28 =